• Home
  • Contact
  • About
Monday, December 4, 2023
  • Login
LoanChops.com
No Result
View All Result
LoanChops.com
No Result
View All Result
Home पर्सनल लोन

केनरा बैंक से लोन कैसे लें? 2023 में मिल रहा बेस्ट लोन ऑफर

Canara bank personal loan

by Abhishek Gupta
24 October 2023
in पर्सनल लोन

दोस्तों क्या आप केनरा बैंक से लोन कैसे लें के बारे में पता करना चाह रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Canara Bank Se Loan Kaise le के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी।

आप में से भी अगर लोगों का खाता Canara bank में है, तब इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में यहां पर जानकारी दी जाएगी। Canara bank से loan लेने के बारे में यहां पर आपको बताया जाएगा।

अक्सर किसी कारणवश लोगों को लोन की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में ढेर सारे लोगों को पता नहीं होता है कि, लोन लेने के लिए क्या करना होगा, क्या-क्या प्रोसेस इसके लिए फॉलो करनी होगी।

इसलिए हमने सोचा क्यों ना आपको आज केनरा बैंक से लोन लेने के बारे में भी जानकारी दी जाए।

पिछले आर्टिकल में बहुत लोगों ने इस बारे में कमेंट किया था कि, Canara bank से लोन कैसे ले। अब आज इसी के बारे में हम डिस्कस करेंगे।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढें-

> पुराने मकान पर घर बैठे लोन कैसे ले

> Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain

केनरा बैंक से 2023 में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

केनरा बैंक से लोन कैसे लें

दोस्तों आपके यहां पर कितना लोन मिलेगा, लोन के लिए क्या-क्या आपको करना होगा तथा किस-किस प्रकार का लोन आप प्राप्त कर सकते हैं, सभी जानकारी आपको यहां पर दी जाएगी। ऐसे में उम्मीद करेंगे कि, आपके लिए यह आर्टिकल हेल्पफुल होगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

केनरा बैंक में मिलने वाले अलग-अलग प्रकार के लोन category क्या है?

केनरा बैंक में आपको अलग-अलग प्रकार के लोन मिलते हैं चलिए जानते हैं कि, किस किस प्रकार की categories के लोन केनरा बैंक provide करता है।

1. केनरा बजट लोन

अगर किसी व्यक्ति को अपनी जरूरत पूरी करनी है, तब वह केनरा बजट लोन ले सकता है यानी अपने पर्सनल खर्चे के लिए यह लोन केनरा बैंक उपलब्ध करवाती है। ₹300000 तक का आपको यहां पर लोन मिल जाता है, जिसका रीपेमेंट पीरियड 5 साल तक होता है।

यह ले सकते हैं केनरा बजट लोन


चलिए आप जानते हैं कि, केनरा बजट लोन किन-किन को मिल सकता है, यानी कौन-कौन से व्यक्ति केनरा बजट लोन लेने के लिए एप्लीकेबल है।

कोई व्यक्ति अगर सरकारी जॉब करता है, यानी अगर वह राज्य सरकार या केंद्र सरकार का कर्मचारी है, तब वह लोन ले सकता है।

बड़ी-बड़ी कंपनियों के कर्मचारी भी इसके लिए एप्लीकेबल है, साथ ही IT companies और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी भी लोन ले सकते हैं।

2. केनरा पेंशन लोन


अगर किसी व्यक्ति को पेंशन मिलती है और उस पेंशनर को अगर अपने खर्चे पूरे करने हैं, तब उनको यह लोन मिल जाता है।

इस प्रकार के लोन में जहां general public pensioner को 5 से 10 लख रुपए तक का लोन मिल जाता है, तो वहीं रक्षा पेंशनरों को भी 10 लाख रुपए कानून मिलता है।

इसके अलावा अगर कोई फैमिली पेंशनर है, या कहें कि, कोई सामान्य पेंशनर है, तब वह 6 लाख रुपए का लोन ले सकता है।

केनरा पेंशन लोन कौन-कौन ले सकते हैं?


केनरा पेंशन लोन अगर कोई व्यक्ति केंद्र सरकार या राज्य सरकार का कर्मचारी है और वह पेंशनर है, तब वह लोन ले सकता है।

इसके अलावा कोई अगर सार्वजनिक क्षेत्र का पेंशनर है, तब भी वह यह लोन लेने के लिए एप्लीकेबल है।

3. टीचर लोन


जैसा कि इस लोन के नाम से ही आप थोड़ा बहुत समझ पा रहे होंगे। यह लोन भी अपने खर्चे पूरे करने के लिए मिल जाता है, जहां पर 2 से 3 लाख रुपए तक का लोन आपको 4 साल की अवधि तक मिल जाता है।

यह लोन वह ले सकते हैं, जो स्कूल या कॉलेज मे टीचिंग करते हैं। कुल मिलाकर जो भी teaching करते हैं, वो ये लोन ले सकते हैं।

4. केनरा कंज्यूमर लोन


अगर कोई वेतनभोगी व्यक्ति है, तब वह इस प्रकार का लोन प्राप्त कर सकता है इसके लिए इनकम का भी मापदंड रखा गया है, जिसमें सालाना सैलरी लगभग डेढ़ लाख रुपए होनी अनिवार्य है।

इसके अतिरिक्त आपका cibil score भी 750 से अधिक ह आपको इस केस में ₹100000 तक का लोन 36 महीनों के tenure के लिए मिल जाता है।

ये भी पढ़ें-

> महिला पर्सनल लोन 

> पेटीएम से लोन कैसे लें

केनरा बैंक से किस प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको बताया, किस किस कैटेगरी में आपको canara bank से लोन मिलता है और इन्हीं में से आप लोग सिलेक्ट कर सकते हैं। अगर हम कुछ मुख्य लोन की बात करें, तो इसमें व्हीकल loan, गोल्ड लोन, टीचर्स लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना लोन, होम लोन प्लस, हाउसिंग लोन इत्यादि शामिल है।

केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?


Canara bank से आप पर्सनल लोन भी ले सकते है। बहुत लोग Canara बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक unsecured लोन है, जहां पर आपको किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप आसानी से Canara bank से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

केनरा पर्सनल लोन लेने के लिए क्राइटेरिया क्या है?


Canara बैंक से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं, तो क्या-क्या क्राइटेरिया को आपको fulfil करना है, नीचे बताया गया है।

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक का cibil score 700 से अधिक हो।
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक कोई रोजगार करता हो, या वह केंद्र सरकार या राज्य सरकार का कर्मचारी हो।

केनरा बैंक से लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स महत्वपूर्ण है?


Canara bank से लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता पड़ती है, जो हमने आपको नीचे बताया है।

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, राशन कार्ड)
  • इनकम प्रूफ (सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट)

केनरा बैंक कितना लोन देता है और केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर क्या है?


Canara बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलेगा, यह ढेर सारी चीजों पर डिपेंड करता है। लेकिन अगर हम एवरेज लोन की बात करें, तो यह आपको 15 लाख रूपए तक मिल जाता है, जबकि ₹25000 न्यूनतम लोन अमाउंट के रूप में आपको मिल जाता है।

यहां पर ब्याज दर 9.25% रहती है और इसकी समय अवधि 84 महीने तक रहती है।

Name of BankLoan amountIntrest rateTenure
केनरा बैंक15 लाख रूपए-₹25000 9.25% 84 महीने


केनरा बैंक से कैसे कर सकते हैं लोन के लिए अप्लाई?

Canara bank से लोन लेने के लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं। आप दो तरीकों से Canara बैंक से आप loan लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि, क्या-क्या माध्यम इसके लिए आप अपना सकते हैं।

1. ऑफलाइन माध्यम से लें Canara bank से लोन


ऑफलाइन माध्यम के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Canara bank के ब्रांच में जाना होगा। वहां पर जाने के बाद लोन अधिकारी से आपको बात करनी होगी। आपसे वहां पर कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे।

कुछ अहम factors जैसे सिबिल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री इत्यादि भी वहां पर देखा जाएगा। इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरने को दिया जाएगा, जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है और जो भी required डॉक्यूमेंट है, उन्हें आपको अटैच करना होगा।

यह फॉर्म फिर आपको बैंक में जमा कर देना होगा। इसके बाद आपका फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा। आपका अगर वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाता है, तो पता लग जाएगा कि, आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं।

अगर आपका लोन अप्रूव हुआ होगा, तो आपको बैंक में बुलाया जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया आपको बताई जाएगी।

2. ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई?केनरा बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई


ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

1. केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट में जाए: सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र से canara bank के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।

आपको सिंपली सर्च बार में केनरा बैंक लिखकर सर्च करना है और यह करने के बाद आपको पहले या दूसरे नंबर पर केनरा बैंक की official website दिख जाएगी। आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

केनरा बैंक की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर पर्सनल लोन को करें सिलेक्ट।

2. गेट इंस्टेंट लोन अप्रूवल में personal loan पर क्लिक करें: जब आप इस ऐप के वेबसाइट के होम पेज में पहुंचते हैं, तो आपको होम पेज में नीचे की ओर स्क्रोल डाउन करना है, जहां पर आपको get instant loan approval का section मिल जाता है।

वहां पर देखेंगे, तो आप पाएंगे कि, अलग-अलग कैटेगरी के आपको हम पर दिए गए हैं, जिसमें पर्सनल लोन का ऑप्शन भी आपको दिखाई देगा, तो पर्सनल लोन का आप्शन वहां पर आपको सेलेक्ट कर लेना है और फिर दुसरे पेज में redirect कर दिए जाते हैं।

लोन amount अब करें सिलेक्ट

3. लोन अमाउंट करें सिलेक्ट: इसके बाद आप दूसरे पेज में पहुंचते हैं, जहां पर आपको up to one lakh और more than 1 lakh का ऑप्शन सेलेक्ट करने को मिलता है, तो कोई भी ऑप्शन आप सेलेक्ट कर सकते हैं, जो भी आपको सूटेबल लगता है।

Application form भर अब आगे बढ़ें


4. एप्लीकेशन फॉर्म भरें: इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। आपको वहां पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर, अकाउंट नंबर इत्यादि इंटर कर get OTP पर क्लिक करना है।

अब get OTP पर क्लिक कर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। यह तभी आप आएगा, जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक नंबर से लिंक होगा। आपको फिर ओटीपी वेरीफाई कर लेनी है।

5. लोन का कारण करें सिलेक्ट: इसके बाद आप न्यू पेज में पहुंचते हैं, जहां पर आपको किस कारण से आप लोन लेना चाह रहे हैं, वह सेलेक्ट करना हैं।

आपको दो ऑप्शन इसके लिए दिए जाते हैं, पहला domestic और दूसरा other reason , तो आपको यह सेलेक्ट कर सबमिट कर देना होगा।

6. अब यह डिटेल भरें: इसके बाद कुछ और डिटेल्स वहां पर भरनी रहती है। आपको अपने पिता का नाम, माता का नाम और इनकम डिटेल वहां पर भरनी होगी और यह करने के बाद आपको OTP आएगी और ओटीपी को आपको एंटर कर वेरीफाई कर लेना है।

यह करने के बाद get loan quote पर आपको क्लिक करना है और यह करते ही आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप फिर इसकी हार्ड कॉपी लेकर बैंक में जा सकते हैं।

Canara bank से पर्सनल लोन लेने के क्या फायदे हैं?


Canara bankसे जब आप लोन लेते हैं, यानी पर्सनल लोन आप लेते हैं, तो आपको अनेक फायदे इसके लिए देखने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं कि, क्या-क्या आपको एडवांटेज इसके मिलते हैं।

1. Flexible repayment का मिलता है ऑप्शन: आपको Flexible repayment का यहां पर ऑप्शन मिल जाता है, यानी आपको ढेर सारा समय के लिए लोन चुकाने का मौका मिलता है। आपको 84 महीने का टाइम इसके लिए मिल जाता है।

2. गारंटर की नहीं पड़ती है आवश्यकता: पर्सनल लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की guarantee की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आप सिंपली बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3. सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती: यहां पर security की जरूरत भी नहीं पड़ती है, यानी आपको किसी भी चीज को गिरवी पर नहीं रखना होगा।

आपको ना तो जमीन पर को गिरवी रखना होगा और ना ही आपको अन्य चीजों को गिरवी पर रखना होगा।

4. कम होता है पेपर वर्क: यहां पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और सैलरी स्लिप के साथ ही लोन प्राप्त कर सकते हैं, यानी देखा जाए, तो कम paperwork के साथ आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read-

> पर्सनल लोन आकर्षक ब्याज दर के साथ

> होम लोन के लिए process 2023

> क्रेडिट कार्ड पर personal loan

> HDFC पर्सनल लोन वर्ष 2023

FAQ: केनरा बैंक से लोन कैसे लें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

Canara bank से पर्सनल लोन लोन के अप्रूव होने के बाद कितने दिन में राशि खाते में ट्रांसफर होती है?

इसमें लगभग एक हफ्ते का समय लगता है और अगर आपका Canara bank में सैलरी अकाउंट है, तब तो बहुत कम समय में आपको बड़ी से बड़ी राशि loan के रूप में ट्रांसफर कर दी जाती है।

केनरा बैंक से सैलरी लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी आवश्यक है और इसके लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए?

आपकी अगर मासिक सैलरी 15000 रुपए से अधिक है, तब आप loan के लिए एप्लीकेबल होंगे। हालांकि यह अभी Canara bank द्वारा फिक्स नहीं किया गया है। इसके अलावा क्रेडिट स्कोर की बात करें, तो यह 750 से अधिक होना चाहिए।

केनरा बैंक से लोन की prepayment फीस कितनी होती है?

Canara बैंक से जब कोई लोन लेता है, तो उसको किसी भी प्रकार की प्री पेमेंट फीस नहीं देनी होती है।

केनरा बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Canara बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपको सभी पत्रताएं पूरी करनी होगी और सब फिर डॉक्यूमेंट को आपको रेडी करना होगा। इसके बाद फिर आपके ऊपर डिपेंड करता है कि, आप ऑफलाइन अप्लाई करते हैं, या ऑनलाइन अप्लाई करते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में Canara bankसे लोन लेने के बारे में बताया गया है, जहां पर लोन कैसे लेते हैं, जैसे ढेर सारे सवालों के जवाब दिए गए हैं। ऐसे में Canara bankसे loan लेने वाले इच्छुक व्यक्ति इस आर्टिकल की हेल्प ले सकते हैं और फिर वे loan लेने के बारे में डिसीजन बना सकते हैं। उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारे साथ बने रहे

SendShareTweet
Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Related Posts

Mujhe Turant Loan Chahiye
पर्सनल लोन

मुझे तुरंत लोन चाहिए? 1 लाख का लोन 10 सेकंड के भीतर पाएं

gadi ka loan kaise check kare
पर्सनल लोन

गाड़ी का लोन कैसे चेक करें? गाड़ी का बकाया लोन देखें

बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे लें? 10 लाख तक का मिलेगा लोन
पर्सनल लोन

बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे लें? 10 लाख तक का मिलेगा लोन

  • About
  • Contact
  • Home
© 2023 LoanChops.com/ Welcome To Finance World.
No Result
View All Result
  • About
  • Contact
  • Home

© 2023 LoanChops.com/ Welcome To Finance World.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In